सभी खबरें

MP कोचिंग एसोसिएशन की पहल, कोरोना में माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए फ्री सुविधाएं 

मध्यप्रदेश कोचिंग एसोसिएशन द्वारा एक बड़ी पहल की गई है। प्रदेश में ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता का कोरोना से निधन हुआ है, उनके लिए एसोसिएशन फ्री कोचिंग व होस्टल सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा बच्चों को और किसी तरह की परेशानियां हैं तो उन्हें भी साझा कर उन्हें हर संभव मदद करेगा। इसे लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बु‌धवार को विधायक रमेश मेंदोला के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से उनसे निवास पर भेंट की और इसकी जानकारी दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बकोरिया ने बताया कि कोरोना काल के ऐसे कठिन दौर में एसोसिएशन बच्चों के साथ है। इसके लिए शहर स्तर पर ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाई गई है। इनमें से जो भी बच्चे किसी कोचिंग सेंटर पर है, उन्हें मदद दी जाएगी। इस दौरान एसोसिएशन ने बीते 15 माह में कोचिंग बंद होने से हुए नुकसान और खासकर बच्चों की शिक्षा के लिए कोचिंग की आ‌वश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जारी आदेश में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही 5 अगस्त से 50 फीसदी क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर संचालित करने का आदेश जारी किया गया है। अब क्योंकि कोरोना संक्रमण लगभग नियंत्रण में हैं, ऐसे में सभी कक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी कोचिंग शुरू करने की अनुमति दी जाएं। पदाधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। तो वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करवाएं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button