सभी खबरें

महंगाई की मार जारी : फिर बढ़े CNG के दाम, 1 माह में 4 बार हुआ इज़ाफ़ा

पुणे: महंगाई की मार लगातर आम आदमी को पड़ रही है। एक तरह जहां पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बीते कुछ दिनों से उछल नहीं हुआ तो वही दूसरी तरफ अब CNG के दामों ने आग पकड़ ली है। 

महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में आज से CNG के दाम 2.20 रुपये प्रति किलोग्राम और बढ़ गए हैं।जिसके बाद अब शहर में CNG 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट मिलेगी।

पुणे शहर में CNG के रेट एक महीने के भीतर चार बार बढ़ाए जा चुके हैं और अब तक कीमतों में कुल 15 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आल इंडिया पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अली दारूवाला ने बताया कि 29 अप्रैल से पुणे शहर में कम्‍प्रेस्‍ड नेचुरल गैस (CNG) के नए रेट लागू हो गए हैं। उन्‍होंने कहा कि प्राकृतिक की लागत बढ़ने के बाद CNG की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। 

अली दारूवाला ने बताया कि भारत को अभी कतर, मस्‍कट और अरब देशों से 20 डॉलर प्रति सिलेंडर के हिसाब से गैस मिलती थी। लेकिन रूस-यूक्रेन जंग के बाद यूरोपीय देशों में गैस की कीमत बढ़कर 40 डॉलर हो गई है। अब भारत को भी इसी कीमत पर गैस मिल रहा है। ऐसे में कंपनियों पर भी लागत का बोझ दोगुना हो गया है। अगर कीमतों में जल्‍द गिरावट नहीं आई तो देश में CNG के दाम 80 रुपये से ऊपर चले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button