इंदौर : पत्थरबाजी मामले में टीआई निलंबित, एसडीओपी लाइन अटैच, हमलावरो की तलाश जारी

इंदौर : पत्थरबाजी मामले में टीआई निलंबित, एसडीओपी लाइन अटैच, हमलावरो की तलाश जारी
इंदौर/ राजकमल पांडे। जिले के देपालपुर में पत्थरबाजी के मामले में आईजी योगेश देशमुख के आदेश पर गौतमपुरा टीआई को निलंबित कर दिया है, इसके अलावा सांवेर एसडीओपी को लाइन अटैच किया है.जानकारी के मुताबिक गौतमपुरा थाना क्षेत्र के चांदन खेड़ी गांव में राम मंदिर निर्माण महोत्सव को लेकर निकाली गई रैली में पथराव हुआ था. जहाँ अज्ञात लोंगो के द्वारा पथराव करने से भगवा ध्वज लेकर चल रहे कई राम भक्त घायल हुए थे. व पत्थरबाजी के दौरान भगदड़ की स्थिति भी पैदा हो गई थी।
हालांकि कुछ देर के बाद पुलिस ने हालात को काबू कर लिया, अभी तक हमलावरों के बारे में पता नहीं चल पाया है. वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. जबकि सांवेर एसडीओपी को लाइन अटैच किया गया है.
इससे पहले उज्जैन में पथराव की खबर सामने आई थी. हिंदूवादी संगठनों के जुलूस पर पथराव किया था, वहीं पथराव की घटना के बाद पुलिस प्रशासन के दल ने उस मकान को तोड़ दिया जिसकी छत से पत्थर फेंके जा रहे थे. मामले में पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं. वहीं इस मामले में 36 लोगों को आरोपी बनाया गया है, 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनमें से चार के खिलाफ रासुका लगाया है.