ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

इंदौर नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस जमा सकती है कब्ज़ा, उठाया ये बड़ा कदम, रहेगी बीजेपी की नज़र

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाने का फ़ैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर शहर में कांग्रेस कमेटी ने 15 जुलाई को एकजुट करनें के प्रयास में एक बड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस परिवार के मिलन समारोह और महाभोज का आयोजन किया है।
बताया जा रहा है कि इंदौर के एम.आर.10 रोड़ स्थित निर्वाणा गार्डन में 15 जुलाई को सुबह 11 बजे से इस महाभोजन का आयोजन किया गया है। सोशल मीडिया के ज़रिए महाभोज एवं मिलन समारोह का निमंत्रण इंदौर के सभी 85 वार्डों के पार्षद पद के उम्मीदवारों को दिया गया है।
वहीं, आयोजन को मतगणना की तैयारी के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अक्सर मतगणना के दौरान कांग्रेस बंटी सी नजर आती थी। लिहाजा, कांग्रेस को उम्मीद है कि ये नवाचार एक बड़ा कदम न सिर्फ मतगणना के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि कांग्रेस के भविष्य के कदमों के लिए भी।
कांग्रेस का मानना है कि चुनाव में भले ही हार मिले या जीत लेकिन संगठन में मज़बूती कायम रहे और एक परिवार की तरह कांग्रेसी एक दूसरे की मदद करते रहे।
इधर, मीडिया रिपोर्ट्स और पोल्स ये बता रहे है कि इंदौर में मेयर पद सहित करीब 40 सीट पर कांग्रेस कब्जा जमा सकती है। जो एक तरह से 20 साल के सूखे के बाद कांग्रेस को राजनीति की ताजगी का अहसास करा सकती है। वहीं, कांग्रेस के इस महाभोजन वाले आयोजन पर भाजपा की भी नजर होगी।
बता दे कि आयोजन में महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी विधायक विशाल पटेल, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पूर्व विधायक अश्विन जोशी सत्यनारायण पटेल ,सुरजीत चड्डा और इंदौर जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button