इंदौर:- मंदिर में दर्शन करने पहुंचे नवविवाहित जोड़े, पुजारी ने कहा पहले लगवाओ वैक्सीन, भगवान का आशीर्वाद मिलेगा
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक नवविवाहित जोड़े खजराना के गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे इस दौरान सबसे पहले पुजारी ने उन्हें टोका और कहा कि क्या आपने वैक्सीन लगवाई है जिस पर कपल ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई.
पुजारी अशोक भट्ट ने उन्हें परिसर में लगे वैक्सीनेशन कैंप में भेजा और टीके लगवाए.
टीका लगवाने के बाद पुजारी ने भगवान के दर्शन कराए वहां मौजूद अधिकारियों ने कपल को मास्क भी भेंट किया.
बताते चले कि जैसे सफाई में इंदौर नंबर वन पर है उसी तरह से वैक्सीनेशन में भी इंदौर प्रदेश में नंबर वन पर रहा. वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरुआत के दिन मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा टीके लगाए गए.
कपल को वैक्सीन लग जाने के बाद पंडित ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद तो अपने भक्तों के साथ है ही. पर महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ज्यादा जरूरी है.