Indore :- सीएम कमलनाथ प्रदेश की आर्थिक गतिविधि सुधारने का कर रहे दावा और वास्तव में खराब कर रहे अतिथिविद्वानो की आर्थिक स्थिति

इंदौर /गरिमा श्रीवास्तव :- आज मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamalnath) इंदौर(Indore) पहुँच चुके हैं। कमलनाथ इंदौर के उद्योगपतियों और किसानों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वह प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों की सुधार में जुटे हुए हैं।
पर क्या वाक़ई कमलनाथ ऐसा कर रहे हैं? आर्थिक स्थिति खराब करने की बात कहे तो यह ज़रूर साबित किया जा सकता है कि कमलनाथ आर्थिक स्थिति खराब कर रहे हैं बीते महीनों से अतिथिविद्वानो की।
भाषण में तो हर कोई बड़ी बड़ी बात कर लेता है पर असल में क्या किया जा रहा है यह जनता देख रही है और परिणाम अगले वोट के दौरान दिख जाएगा।

कमलनाथ सौगात देकर अपना वोट बैंक तो तैयार कर रहे हैं पर जनता मासूम है लेकिन बेवकूफ नहीं। यह शायद कमलनाथ को अब तक समझ नहीं आया है। सौगात के माध्यम से वह अपना वोट बैंक बनाने में जुट गए हैं।
कमलनाथ ने आशा कन्फेक्शनरी का ज़ायज़ा लिया। इंदौर दौरे का शेड्यूल तो बहुत टाइट है पर अतिथिविद्वानो की हालत ढीली कर रखी है। और कहते हैं प्रदेश का विकास कराएँगे।
क्या ये न्याय है ?जनता सवाल करती है अतिथिविद्वान सवालों के साथ अपनी जान गँवा दे रहे हैं पर जवाब नहीं मिला है। कमलनाथ के साथ साथ उनके खेमे के कोई भी मंत्री भी जवाब देने से कतराते हैं। 

Exit mobile version