भाजपा नेत्री श्रेष्ठा जोशी के तीखे बोल, मंडल उपाध्यक्ष को कहा -"तेरे जैसे बड़े नेता मेरे गाड़ियों के दरवाज़े खोलते हैं"

इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :फेसबुक(Facebook)  पर जातिगत विवाद छिड़ा हुआ था जिसपर महिला नेत्री ने अपने तर्क सामने रखे। जिसपर फेसबुक पर जमकर विवाद छिड़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि श्रेष्ठा ने मोबाइल पर लखन को अपशब्द तक कह डाले। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा में बवाल मच गया।
यह विवाद धमकी तक पहुँच गया। इनकी बातचीत के पांच ऑडियो वायरल हुए हैं, जिनमें श्रेष्ठा लखन को उन बातों को लेकर फटकार लगा रही हैं। कई बार इसमें अपशब्दों का भी प्रयोग हुआ।

 

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बोला कि भाजपा पार्टी के सभी संस्कार बाहर आ गए हैं। कांग्रेस अब इस बात को लेकर अपनी रोटियां सेकने में लग गई है वहीँ भाजपा के सभी नेताओं ने चुप्पी साध रखा है। प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा सोशल मीडिया पर भाजपा नेता श्रेष्ठा जोशी(Shreshtha Joshi) के वायरल ऑडियो से भाजपा(BJP) और आरएसएस(RSS) के संस्कार सामने आ गए।
वायरल ऑडियो में भाजपा नेत्री श्रेष्ठा कहती हैं कि तेरे जैसे बड़े नेता मेरे गाड़ी का दरवाज़ा खोलते हैं। इस पर विवाद ने तूल पकड़ लिया है।
अब देखना है कि भाजपा नेता कोई प्रतिक्रिया दर्शाते हैं या चुप ही रहेंगे।

 

 

Exit mobile version