अब इंदौर के हालात पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जताई चिंता, कलेक्टर को पत्र लिखकर कह डाली ये बात
मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। यहां लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। अब इन हालात पर इंदौर के विधायक और भाजपा नेता आकाश विजयवर्गीय ने चिंता जाहिर की हैं। आकाश विजयवर्गीय ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा हैं।
प्रदेश के इंदौर जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बाद सरकार एवं प्रशासन अलर्ट हो गई। वही इंदौर के विधायक और भाजपा नेता आकाश विजयवर्गीय ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। अपने पत्र में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा है के कुछ बस्तियों में पुलिस की समुचित व्यवस्था ना होने की वजह से लोग एक दूसरे के संपर्क में आसानी से आ रहे हैं। जिसे वायरस संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर से विशेष व्यवस्था करने की अपील की है।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने पत्र में लिखा की – यह चिंता का विषय है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही हैं। जिसमें से ज्यादातर घनी आबादी बस्तियों के मरीज पाए गए हैं। विधायक विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी बस्ती के युवाओं से मिली हैं।
साथ ही आकाश विजयवर्गीय ने प्रशासन से अपील की के बस्तियों को चिन्हित कर यहां विशेष व्यवस्थाएं की जाए अन्यथा पूरे इंदौर को संभालना मुश्किल हो जाएगा।
गौरतलब है कि मंगलवार तक इंदौर में 44 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए थे, जो अब बढ़कर 63 हो गए हैं। जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
वहीं, ज़िला प्रशासन का मानना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है इसीलिए एक सप्ताह का पूर्ण लाक डाउन कर दिया गया हैं। साथ ही ये निर्देश दिए गए है कि सभी अपने घरों में रहें, और सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन करें।