इंदौर: BJP नेता ने खुलेआम खोली सरकारी व्यवस्थाओं की पोल, कह डाली ये बातें, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इंदौर जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने शासन प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया हैं। वहीं, इसी बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कोरोना के इस भयावह काल में सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलती नजर आ रहे हैं। 

उमेश शर्मा का सड़क पर खुलेआम माइक लेकर लोगों को संदेश देते हुए लोगों को सख्ती के साथ अंदर रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं कि मोहल्ले में एक साथ हुजूम बनाकर नजर मत आओ क्योंकि एक व्यक्ति अगर लोगों को संक्रमण फैलाएगा तो सारा मोहल्ला संक्रमित हो जाएगा।

वे लोगों से कह रहे हैं कि घरों के अंदर रहो ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो और कोरोना से बचाव करो क्योंकि अस्पतालों में जगह नहीं बची हैं। हालत इतनी खराब है कि दो दो लाख रू में भी लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। मरने के बाद श्मशान घाट में जगह नहीं है। 

बता दे कि ये पहली बार नही है जब उमेश शर्मा ने पार्टी के खिलाफ इस तरह के बयान दिए हो। इसके पहले भी अपने बयानों के चलते विवादों में रहे हैं। लरकीं अब इस घेरे संकट में उनके इस बयान ने एक बार फिर पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी हैं। 

 

Exit mobile version