मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना ने तांडव मचा रखा हैं। यहां आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। जिसने शासन प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया हैं।
इंदौर में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जनता कर्फ्यू को लगातार आगे बढ़ाए जाने पर विचार हो रहा हैं। इसी बीच मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया हैं।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जनता कर्फ्यू बढ़ाना आवश्यक है, क्योंकि जब तक कोरोना की चैन नहीं टूटेगी, हमें कोरोना से निजात नहीं मिलेगी। प्रशासन सख्ती कर रहा है, लोग भी जागरुक हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी नादानी कर रहे रहे हैं।
ठाकुर ने कहा कि जनता को ज्यादा परेशानी नहीं हो, इसलिए दूध, किराना, फल, सब्जी के लिए सुबह 3 घंटे दिए गए हैं। जब तक कोरोना हमारा पीछा नहीं छोड़ दे, सुरक्षित रहना होगा। यदि 7 मई तक कोरोना पीछा छोड़ देगा तो सबकुछ सामान्य हो जाएगा। 7 तक तो जनता को कर्फ्यू में ही रहना होगा।
वहीं, मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जनता कर्फ्यू हम सबकी रक्षा के लिए हैं। हमने कुछ माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं, जिससे संक्रमण को रोका जाए। शहर का व्यक्ति शहर में, गांव का व्यक्ति गांव में… यही सबके हित में हैं।
इस से पहले इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी जनता कर्फ्यू को बढ़ाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना कर्फ्यू के बाद जनता कर्फ्यू आया, जिसमें थोड़ी सख्ती की गई। लेकिन उसके रिजल्ट अच्छे आ रहे हैं। रिजल्ट को स्थिर रखने के लिए कर्फ्यू काे और बढ़ाए जाने की जरूरत हैं।