सभी खबरें

कहां है कमलनाथ सरकार, सुरक्षित नहीं है मध्यप्रदेश

इंदौर : कमलनाथ सरकार एक तरफ ढिंढोरा पीट रही है कि उनके आने के बाद प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम हुई है. लेकिन आपराधिक आंकड़े इस बात को स्वतः काट देती है.  हाल ही में इंदौर में एक कैटरिंग संचालक से रविवार देर रात तीन बदमाशों ने लूटपाट की है. सबसे पहले बदमाशों ने उसकी आंख में लाल मिर्ची झोंकी फिर धारदार हथियार से हमला कर बाइक लूटकर फरार हो गए. फिलहाल घायल को एमवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पीड़ित ओंकार खजराना थाना क्षेत्र स्थित निपानिया में कैटरिंग का काम करता है. वह रात को काम निपटा कर घर जा रहा था इसी दरमियान र रास्ते में पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और उन्होंने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया।तीखी जलन होने के कारण वह अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिर गया. जिसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया और लूटपाट की. ओंकार ने बताया कि बदमाश उसका बाइक भी साथ ले गए. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे एंबुलेंस 108 ने अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button