इंदौर प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा की कुंडली से निकाला क्रिमिनल कनेक्शन

इंदौर प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा की कुंडली से निकाला क्रिमिनल कनेक्शन

.मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें धीरे-धीरे और बढ़ाती जा रही है. इंदौर प्रशासन ने अब उनका क्रिमिनल कनेक्शन पता कर लिया है. 
 अब कंप्यूटर बाबा के समर्थक रमेश तोमर पर इंदौर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है और उसके अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है.. 
 बता दे कि रमेश तोमर गुंडे प्रवृत्ति का आदमी है. उसके खिलाफ 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज है. 

 प्रशासन ने गुंडे के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाएं. जिसमें पांच मकान और 3 टावर ध्वस्त कर दिए गए.. 

 बता दें कि प्रशासन की कार्रवाई के दौरान कंप्यूटर बाबा के आश्रम से एक लग्जरी कार मिली थी जो रमेश के नाम पर दर्ज है कंप्यूटर बाबा इसी कार से प्रचार प्रसार करते थे. 
 मध्यप्रदेश उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ यात्रा में कंप्यूटर बाबा ने इसी गाड़ी से प्रचार किया था… 

 पर अब भाजपा सरकार उनकी कुंडली को छान डालने में लगी हुई है

Exit mobile version