सभी खबरें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा
- युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिली टीम में जगह,
- ओपनर के एल राहुल को नहीं मिली टीम में जगह, रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को टीम से बाहर कर उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया है। वेस्टइंडीज़ से खेली गई श्रंखला की टेस्ट टीम में से सिर्फ राहुल को ही बाहर किया गया है, इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हुनाम विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।