एयर इंडिया के बाद , रेलवे की कमाई में आई गिरावट

पैसेंजर ट्रैन के किराए से होने वाली आय में कमी दर्ज की गई है. हालांकि माल ढुलाई से होने वाले मुनाफे में सुधार हुआ है. यह खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है।पैसेंजर ट्रैन से होने वाली कमाई , दूसरी तिमाही की तुलना में 400 करोड़ गिर गई है। जबकि माल ढुलाई से होने वाली आय में लगभग 28 करोड का इजाफा हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेलवे को माल ढुलाई से तकरीबन 39 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था। ऐसे में यह इजाफा रेलवे के लिए काफी उत्साहवर्धक है। रेलवे ने माल भाड़े से होने वाली आय में सुधार के लिए काफी प्रयास किया था। जिसका सार्थक परिणाम सामने आया है।
किसने दर्ज किया था आरटीआई
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मध्यप्रदेश के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर ने एक आरटीआई दायर की थी। इसमें यह खुलासा हुआ था कि वित्तीय वर्ष 2019 की पिछली तिमाही में रेलवे को 13398 करोड़ की आई हुई थी। जबकि दिसंबर तिमाही में कमाई  13243 करोड़ों की राशि थी। जबकि तीसरी तिमाही में कमाई गिरकर 12844करोड़ तक पहुंच गई।

Exit mobile version