पाकिस्तानी वेबीनार को भारतीय हैकर ने किया हैक, हैकर ने "भगवा रंग" गाने के साथ लगाए "जय श्री राम" के नारे, वीडियो वायरल

पाकिस्तानी वेबीनार को भारतीय हैकर ने किया हैक,हैकर ने “भगवा रंग” गाने के साथ लगाए “जय श्री राम” के नारे

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:-पाकिस्तान की एक ऑनलाइन मीटिंग को भारतीय हैकर ने हैक कर लिया. बनाने की हिंदी में पाकिस्तान और भारत के बीच गठन की राजधानी है. इसी दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें इंटरनेशनल वेबीनार को भारतीय हैकर ने हैक कर लिया और मीटिंग के दौरान भगवा रंग गाने चलाकर जय श्रीराम के नारे लगाए,.. 

दरअसल पाकिस्तान में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन हुआ था जिसमें पाकिस्तानी अधिकारियों समेत कई अन्य देशों के अधिकारी भी शामिल थे।
 पहले मीटिंग में मौजूद लोगों को लगा कि यह गाना webinar आयोजक डॉ वलीद चला रहे हैं. पर कुछ ही देर बाद में समझ आ गया कि जूम मीटिंग हैक कर लिया गया है.

नारे के बीच-बीच में 'हम भारतीय हैं', 'रोते रहो' की आवाजें आती रहीं।

इसके बाद डॉ. वलीद ने कहा कि वह इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं। और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया..

Exit mobile version