1 मार्च 2020 से ATM में नहीं मिलेंगे 2000 के नोट

 * 2000 रूपये के नोट अब ATM से नहीं मिलेंगे 
* 200 के नोटों की संख्या बढ़ाई जाएगी
 

नई दिल्ली: अब ATM से 2000 के नोट नहीं मिलेंगे। फिलहाल, इंडियन बैंक (Indian Bank) ने ऐसा करने का फैसला लिया है। अब से ATM में इंडियन बैंक 2000 रूपये के नोट नहीं डालेगी। अपनी देश भर की ब्रांचों को सूचित कर दिया गया है। ऐसा फैसला इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लिया है। 

1 मार्च से 2000 के नोट नहीं मिलेंगे 
इंडियन बैंक ने ग्राहकों को 2000 के नोट को एक्सचेंज कराने के लिए दुकान या अन्य जगहों पर भटकते देखा गया। बैंक ने इसके लिए 17 फरवरी को एक सर्कुलर भी जारी किया था। जिसमें लिखा गया है कि ATM में 2000 के नोट रखने वाले कैसेटस 1 मार्च 2020 से डिसएबल कर दिए जायेंगे। 

200 के नोटों की संख्या बढ़ेगी     
इंडियन बैंक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ATM में 2000 के नोट नहीं रहेंगे तो 200 के नोट की संख्या बढ़ा दी जाएगी। हालाँकि बैंक से निकासी करने वाले ग्राहकों को 2000 के नोट उपलब्ध होंगे। दरअसल, ATM से 2000 की कैसेट डिसएबल करने का निर्णय बैंक ने इसलिए लिए क्योंकि एटीएम से पैसे निकालने के बाद ग्राहक उसे एक्सचेंज करने के लिए बैंक आते हैं। ऐसे में तो फिर एटीएम होने का कोई फायदा ही नहीं हुआ।

आपको बता दें की किसी अन्य बैंक ने 2000 के नोट बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया है। यह सिर्फ इंडियन बैंक ने ही अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए किया है।  

Exit mobile version