सभी खबरें

भारत श्रीलंका T20 मैच आज इंदौर में, मैच का सबसे महंगा टिकट 4920 का बिका

 

इंदौर : आयुषी जैन : जैसा कि हम जानते हैं गुवाहाटी में बिगड़ते मौसम के चलते T20 का पहला मैच रद्द हो गया था. 7 जनवरी को यानी आज इंदौर के होल्कर मैदान पर T20 मैच होने वाला है तो जाहिर सी बात है. साल 2020 का पहला मैच टीम इंडिया इंदौर के होल्कर मैदान में खेलने जा रही है

मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को आम दर्शकों के लिए टिकट दर घोषित कर दी थी टिकट ऑनलाइन www.insider.in पर उपलब्ध कराई, शर्त यह थी कि 1 व्यक्ति केवल 4 टिकट ही बुक कर सकते।

अगर बात करें मैच के खिलाडियों की तो,
भारत : विराट (कप्तान), शिखर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/चहल,  बुमराह और नवदीप सैनी।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, दनुश्का गुणातिलाका, कुशल परेरा, ओशाडा फर्नांडो, भानूका राजपक्षे, धनंजय डीसिल्वा, दासुन शानका, इसरू उडाना, वानिडू हसरंगा, लाहिरू कुमारा।
मैच में खेलेंगे।

 

हम आपको बता दें कि जनरल कैटेगरी का सबसे सस्ता टिकट 500 रूपए और सबसे महंगा टिकट 4920 रुपए का बिका।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button