भारत के उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रघुनाथ रामचंद्र चंदोरकर का निधन
नई दिल्ली/मोहित कुमार पांचाल:-
भारत के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रघुनाथ रामचंद्र चंदोरकर का निधन हो गया है, आपको बता दे कि शनिवार को उनका निधन हुआ, उनका निधन उम्रदराज होने की वजह से हुआ, रायजी 100 साल के थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं, रायजी के दामाद ने उनके निधन की पुष्टि की है, उन्होंने कुल 7 रणजी ट्रॉफी मैच खेले जिसमे उन्होंने महाराष्ट्र और मुंबई का प्रतिनिधित्व किया उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 155 रन बनाए थे। दक्षिण मुंबई के वालकेश्वर में अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली। रायजी चार्टर्ड अकाउंटैंट थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति अपना प्यार नजरअंदाज नहीं कर सके। उनका डेब्यू मैच ना ही मुंबई की ओर से था और ना ही बड़ौदा की ओर से। उन्होंने अपना मैच क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की ओर से खेला था।
दिलचस्प बात यह है कि रघुंनाथ का पासपोर्ट न मिलने तक क्रिकेट जगत का मानना था कि उनका जन्म 1922 में हुआ था, मगर पासपोर्ट पर उनकी सही जन्मतिथि 21 नवंबर 1920 थी। श्रवण ने कहा कि मेरे दादा सबसे प्यारे, सबका ध्यान रखने वाले व्यक्ति थे और सभी के लिए प्रेरणादायक थे. वह मजाकिया थे और किसी को भी हंसा सकते थे।