इंडिया Vs न्यूज़ीलैण्ड पहला टी20: भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 6 विकेट से हराया, श्रेयस बने मैन ऑफ़ द मैच

ऑकलैंड: भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे न्यूज़ीलैण्ड के ओपनरों ने खतरनाक शुरुआत दी और पहले 6 ओवरों में 66 रन बना डाले। मुनरो (59 ), कप्तान केन (51 ) और रॉस टेलर (54 ) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 203 रन तक पहुंचाया और भारतीय टीम को 204 रन का टारगेट दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो गए। फिर विराट और राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवरों में ही स्कोर को 100 के पार पंहुचा दिया। राहुल (56 ), कोहली (45 ) और श्रेयस अय्यर ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 58 रन बनाये और मैच भारत ने 19 ओवर में ही 6 विकेट से जीत लिया। नूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों में सोढ़ी ने अच्छी गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए।  इसके आलावा कोई भी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया।

Exit mobile version