स्वतंत्रता दिवस : MP में बढ़ाई गई सुरक्षा, भोपाल में भी अलर्ट जारी, CM शिवराज लाल परेड ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण
भोपाल : स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए मध्यप्रदेश में पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा है। खासकर राजधानी भोपाल में गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर CM शिवराज सिंह चौहान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। प्रदेश की जनता को संदेश देंगे। वे परेड की सलामी भी लेंगे। साथ ही, पुलिसकर्मियों को पदक भी वितरित करेंगे।
पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। डॉग और बम स्क्वेड टीम के जरिए सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य बिल्डिंगों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा और कानून व्यवस्था के सभी कदम उठाए गए हैं। शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि खुद DIG इरशाद वली ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मुख्य कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के सभी मुख्य स्थानों पर चौकसी बढ़ाई गई है। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया था। इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद खासतौर पर साइबर अटैक पर पैनी नजर रखने को कहा गया है, इंटेलिजेंस ने सभी जिलों के SP को सुरक्षा बढ़ाने के साथ सतर्कता रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बता दे कि भोपाल में एसटीएफ, एसएएफ, जिला पुलिस, महिला पुलिस, जेल, होमगार्ड, हॉक फोर्स व बैंड की कुल 9 टुकड़ी शामिल होंगी, लेकिन कोरोना के चलते स्कूली बच्चों और रिटायर्ड सेना के जवानों की 10 टुकड़ी शामिल नहीं की जाएंगी। प्रत्येक जवान के बीच 6 फीट की दूरी रहेगी। पहले एक हाथ की दूरी रहती थी। पिछले साल मंच के सामने से प्लाटून नहीं गुजरे थे, लेकिन इस बार प्लाटून सामने से होकर गुजरेंगे और CM को सलामी देंगे।