IND vs WI Final: इस प्लेइंग XI के साथ मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें, जानिए किस का पलड़ा है भारी

कटक / खाईद जौहर – भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर चल रहीं हैं। आज ये मैच जीत कर दोनों टीमों सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी। 

भारतीय टीम शीर्ष क्रम से एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। टीम इंडिया का मध्य क्रम अच्छे फॉर्म में हैं। वहीं, वेस्ट इंडीज की टीम फिर से अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। 

बता दे कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 132 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 63 मैच जीते जबकि 63 मुकाबलों में उसने हार का सामना किया हैं। वहीं, 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2019 में अब तक भारत ने कुल 27 वनडे में से 18 जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 27 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की, जबकि 14 हारे हैं।

ये हो सकती है आज के मैच में दोनों टीमें!

भारत: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज: 

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडेन वॉल्श जूनियर।

Exit mobile version