सभी खबरें

आज सीरीज़ बचाने के इरादे से भारतीय टीम मैदान में

  • राहुल का वन डे में 5 वा अर्धशतक 
  • भारत 16 ओवर में बिना विकेट गवाए 92 रन बना चुके हैं 
  • टीम में सार्दुल ठाकुर को जगह दी गई 
  • रोहित 40 रन के साथ राहुल 50 रन बनाकर खेल रहें हैं

भारत – इंडीज के बीच  हो रही 3 मैचों की वन डे सीरीज़ का आज दूसरा मैच विशाखापट्नम में खेला जा रहा है | हालांकि सीरज़ में इंडीज 1 -0 से आगे है | आज फिर इंडीज के कप्तान पोलार्ड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है | जबकि ऐसा फैसला पिछले मैच में भारत के लिए महंगा पड़ा और मैच में हार का सामना करना पड़ा था | सीरीज़ में बने रहने के लिए आज भारत को मैच जितना होगा जिसके लिए भारतीय कप्तान आज टीम में बदलाव भी किये हैं |

टीम में सार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है | भारत बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में बिना विकेट गवाए 92 रन बना चुके हैं | रोहित 40 रन के साथ राहुल 50 रन बनाकर खेल रहें हैं| राहुल का वन डे में 5 वा अर्धशतक है | आज अगर भारत को मैच जितना है तो मेजबान टीम को एक बड़ा लक्ष्य देना होगा | साथ ही शुरुआत से ही गेंदबाजी के बदौलत से मेजबान टीम को रोकना होगा | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button