BJP सरकार में फले-फूले घनश्याम राजपूत फरार घोषित, डीआईजी ने 20 हज़ार का इनाम किया घोषित
भोपाल/ खाईद जौहर – कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं के ख़िलाफ़ हो रहीं कार्रवाई ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया हैं। इंदौर के माफिया जीतू सोनी के बाद प्रदेश सरकार की नज़र भोपाल के माफिया घनश्याम राजपूत पर हैं। जो कार्रवाई से डर कर फरार हो गया है।
आरोपी के खिलाफ सबसे पहले गृह निर्माण सोसायटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने पर ईओडब्ल्यू ने एफ आई आर दर्ज की थी। उसके बाद प्रशासन ने घनश्याम राजपूत के अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए थे। अवैध गृह निर्माण सोसायटी के मामले में कोलार थाने और चुनाभट्टी थाने में भी एफ आई आर दर्ज की गईं।
बता दे कि पुलिस की कार्रवाई से डर कर भोपाल के माफिया घनश्याम राजपूत फरार हो गया हैं। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। इसी बीच उसकी गिरफ्तारी पर भोपाल पुलिस ने 20000 का इनाम घोषित किया हैं। इस ईमान की घोषणा डीआईजी इरशाद वली ने की हैं।
गौरतलब है कि पूर्व की बीजेपी सरकार में माफिया घनश्याम राजपूत काफी फले फूले थे।