सभी खबरें
MCU LIVE:- CM की MCU VC से मुलाकात का होने लगा असर, तीन छात्रों का निलबंन हुआ रद्द,पर छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी

भोपाल :- आज एमसीयू निष्कासित छात्रों के मामलें में मुख्यमंत्री कमलनाथ से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी के मिलने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे की छात्रों के निलंबन मामलें में यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्द ही कोई फैंसला ले सकता है। इसी पुरे मामलें में बड़ी खबर यह सामने आ रही है की विश्विद्यालय द्वारा क्रमशः तीन छात्रों :- रवि भूषण सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विपिन तिवारी पत्रकारिता विभाग।
विधि सिंह पत्रकारिता विभाग का निलंबन रद्द कर दिया गया है। आपको बतादें की रेक्टर के आदेश के बाद रद्द हुआ यह निलंबन। हालांकि इस समय छात्र विश्वविद्यालय के छात्रों को लिए गए निलंबन पर अभी विश्वविद्यालय के गेट के सामने ही धरना प्रदर्शन दे रहे है।