सभी खबरें

IND VS SA – भारतीय ओपनर्स ने 24 पारियों के बाद की शतकीय साझेदारी 

IND VS SA – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 ओवर में बिना विकेट खोए 124 रन बना लिए हैं। ओपनर्स रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं। बता दे कि रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट में ओपनिंग कर रहे। और उन्होंने ओपनिंग करते ही सबको बता दिया है की वो इतने खास क्यों हैं। रोहित शर्मा ने टेस्ट में ओपनिंग करते हुए करियर का 11वां अर्धशतक जड़ दिया हैं। वहीं, दूसरी तरफ मयंक ने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। मालूम हो कि भारतीय ओपनर्स ने 24 पारियों के बाद शतकीय साझेदारी की।

ये है दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

बेंच पर: कुलदीप यादव, शुभमन गिल, उमेश यादव और ऋषभ पंत।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थिउनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलैंडर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पिएट, कगिसो रबाडा।

बेंच पर: हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, जुबैर हम्जा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button