IND vs AUS : पहला वनडे आज, दोनों ही टीमें लग रही है मज़बूत, ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

खेल डेस्क – ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा आज से शुरू होने जा रहा हैं। ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी। जिसके पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। बता दे कि करीब एक साल पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। उसमें मेहमान टीम को 3-2 से जीत मिली थी। 

इस बार भी दोनों ही टीमें मज़बूत नज़र आ रहीं हैं। वहीं, टीम इंडिया के हौसले भी बुलंद नज़र आ रहे हैं। उसने पिछले हफ्ते ही श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हराया था। जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

ऐसी होंगी दोनों टीमें

भारत: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: 

एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

Exit mobile version