""सहयोग से सुरक्षा"" अभियान के अंतर्गत कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहे में , जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ
“”सहयोग से सुरक्षा”” अभियान के अंतर्गत कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहे एसडीएम विवेक कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश धारीवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ
कुक्षी से मनीष आमले की रिपोर्ट : – देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहे पर प्रातः 8:15 बजे सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एसडीएम विवेक कुमार, पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश धारीवाल की उपस्थिति में कुक्षी शहर के जनप्रतिनिधियों एवं विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शपथ ली सहयोग सुरक्षा संकल्प के साथ शपथ का आयोजन किया गया इस आयोजन के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वयं एवं अपने क्षेत्र में लोगों को मुंह पर मास्क बांधकर घर से बाहर निकलने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन इसके साथ ही बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया
आईएस एसडीएम विवेक कुमार ने कहा जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है एवं लापरवाही भी बढ़ती जा रही है इन्हे रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा जागरूकता लाना जरूरी है जागरूकता के माध्यम से ही कोरोनावायरस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है
नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े ने शहरवासियों से अपील के माध्यम से कहा सहयोग से सुरक्षा अभिनयान के माध्यम से हम अपने आसपास के व्यक्तियों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित करें कोरोना संक्रमण के चलते अब बाजार पूरी तरह से खुल चुके हैं लेकिन हमारे लिए सावधानी भी उतनी ही जरूरी है जागरूकता के माध्यम से ही इस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है इस अवसर पर थाना प्रभारी कमल सिंह पवार, स्वास्थ विभाग के बीएमओ डॉक्टर अभिषेक रावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाश
कर्मा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष लोकेश सरदार, पार्षद एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे