सभी खबरें

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वसूला जा रहा है सबसे ज्यादा टैक्स, विवेक तंखा ने पूछा चुप क्यों है भाजपा??

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में ज़ोरदार उछाल देखा जा रहा हैं। प्रदेश के चार महानगरों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर) में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गया हैं। वहीं, डीजल भी 81 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया हैं। दरअसल, इस समय प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा हैं। 

बता दे कि पहले जहां पेट्रोल पर कुल टैक्स 30% था जो अब 39% हो गया हैं। जबकि डीजल पर टैक्स 20% था जो अब 27% हो गया हैं। ज्यादा टैक्स की वजह से सरकार को 341 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा हैं। 

पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई इस बढ़ोतरी से आम जनता काफी परेशान हैं। वहीं, पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता विवेक तन्खा ने इसको लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। 

विवेक तन्खा ने कहा कि मोदी सरकार भारत की इकोनामी को अमेरिका की फ्री इकोनामी की तरफ ले जाना चाहती है जबकि उन्हें समझना होगा कि 80 फ़ीसदी करी वाले देश में महंगाई का बोझ भयावह होगा। विवेक तन्खा ने कहा कि यूपीए शासनकाल के दौरान 40 रुपए पेट्रोल के दाम के लिए सड़क पर उतरने वाले बीजेपी नेता आज 90 रुपए दाम पर चुप क्यों है??

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विषय में सोचना चाहिए और जल्द से जल्द इनके हितों की बात करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button