सभी खबरें

गुना में ASI ने रिटायरमेंट के दिन अपने ही थाने में की ख़ुदकुशी। 

  • कोतवाली परिसर के टावर से लटका मिला रिटायर्ड ASI का शव।
  • 30 जुलाई को हेड कांस्टेबल से ASI बने थे रमेश, शव के पास से सुसाईड नोट बरामद हुआ। 

मध्यप्रदेश/गुना:– मध्यप्रदेश के गुना में रिटायरमेंट वाले दिन ही ASI रमेश ने लगाईं फांसी मृतक का एक दिन पहले 30 जुलाई को प्रमोशन हुआ था हेड कांस्टेबल से ASI बने थे.कोतवाली थाने के परिसर में लगे मोबाइल टॉवर पर लटका मिला था शव। रमेश शर्मा (62) निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी मंगलवार से घर से लापता थे। उनकी बाइक कोतवाली में ही पार्क थी। परिवार वालों ने भी उन्हें ढूंढ़ने कि कोशिश की लेकिन नहीं मिले। बुधवार को पता चला कि उन्होंने कोतवाली में फांसी लगा ली। परिवार वालों ने बताया कि वह शाम को घर पर कोतवाली जाने का बोलकर आए थे। पहले वह कैंट थाने गए, उसके बाद कोतवाली आ गए।

 घटना के बाद ASI के परिवार वालों ने कोतवाली में हंगामा किया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दो लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी है। वहीँ परिवार वालों का आरोप है पुलिस को उनके पास से डायरी मिली है लेकिन वह घरवालों को नहीं दिखा रही। वहीं उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया है।उधर, सूचना पर कोतवाली TI मदन मोहन मालवीय और CSP आकाश अमलकर मौके पर पहुंच गए। FSL अधिकारी ने मौका मुआयना किया। उनके सामने ही शव नीचे उतारा गया। सोचने वाली बात यह है की थाने के अन्य पुलिस कर्मियों ने मृतक के परिवार वालों को डायरी भी नहीं दी और ना ही मोबाइल दिया। क्या प्रमोशन होने की वजह से किसी के द्वारा प्रताड़ित थे। 

वहीँ पुलिस की तरफ से सुसाइड नोट पर लिखे दो लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कयास ये भी लगाए जा रहे है कि कहीं पुलिस का ही कोई कर्मी या परिचित तो नहीं है जिस वजह से अभी तक आरोपियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाई नहीं हो रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button