सभी खबरें

भोपाल : जुएं-सटोरियों की फड़ में कई पुलिस वाले थे शामिल, लगा रहे थे दांव…DIG इरशाद वली ने बनाया आरोपी

मध्यप्रदेश/भोपाल : क्राइम ब्रांच बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए कुछ दिन से जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस खुलासे के बाद शहर के थानों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

इस धरपकड़ की कार्रवाई में होश उड़ाने वाले खुलासे हुए हैं। जुएं और सटोरियों की फड़ में खुद कई पुलिस वाले शामिल हैं और वो भी दांव लगा रहे थे।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी से लेकर बीट प्रभारी तक इस जुए सट्टे का चंदा जा रहा था।इस खुलासे के बाद भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने जुए सट्टे की फड़ में शामिल पुलिस वालों को भी आरोपी बनाया हैं। कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू की गई हैं। इतना ही नहीं थाना प्रभारी को भी नोटिस देकर जवाब तलब किया गया हैं।

बता दे कि स्थानीय थाना स्तर पर मिली भगत के आरोप लगने के बाद अब लीपापोती शुरू हो गई हैं। जुआरियों और सटोरियों को अलर्ट करने की सूचना भी क्राइम ब्रांच को मिल रही हैं। ऐसे में यदि पुलिस इन अपराधियों का साथ देगी तो जनता का विश्वास कैसे यह खाकी जीत पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button