बड़वानी : बड़ी मात्रा में जब्त हुई अवैध शराब

बड़वानी 

लाॅक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहे लोगो के विरूद्ध आबकारी विभाग ने प्रभावी कार्यवाही करते हुये जहाॅ सवा लाख रूपये से अधिक मूल्य की शराब जप्त की है। वही ढाई हजार किलोग्राम महुआ लहान भी नष्ट करवाया है। इस दौरान विभाग ने 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये है। 

जिला आबकारी श्री किशनसिंह मुजाल्दे से प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग के पदाधिकारियों ने अंजड़ वृत्त के ग्राम आवली, छोटा बड़दा, फोकटपुरा, गोलाटा, नर्मदा किनारे दतवाड़ा, झोनपिपरी नदी किनारे दबिश देकर मौके से 2500 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर उसे नष्ट करवाया है। साथ ही 40 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा भी जप्त की र्है, जप्त सामग्री का मूल्य 1,27,400 रूपये आका गया है।  इस कार्यवाही के दौरान मौके से आरोपी फरार हो गये, इन आरोपियो के विरूद्ध 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।  

इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री भेरूसिंह जमरा, श्री कपिलकुमार सिंह मांगोदिया, मुख्य आरक्षक श्री दिलीप जायसवाल, आरक्षक श्री प्रदीप भावसार, श्रीमति गंगा सोलंकी, श्री इरफान अली, श्री हुकुमचंद पाटीदार, श्री रमेश जारोया का सरहानीय योगदान रहा।

हेमंत नाग्झिरिया की रिपोर्ट 

Exit mobile version