IIFA Award 2020 : 10 मार्च के बाद बिकेगें Book My Show पर ऑनलाइन टिकट, 10 हज़ार से 2 लाख तक की होगी कीमत

भोपाल से आयुषी जैन की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में पहली बार होने जा रहे आइफा अवॉर्ड ( IIFA Award 2020) समारोह के टिकट 10 मार्च के बाद ऑनलाइन बिकने शुरु हो जाएंगे। इस भव्य कार्यक्रम का मजा लेने के लिए में दर्शक अलग-अलग कैटेगरी के टिकट खरीद सकेंगे।

बता दे कि आइफा अवॉर्ड की सभी कैटेगिरी के टिकट के लिए ऑनलाइन बिक्री बुक माय शो के जरिए होगी। अगर आप आइफा अवॉर्ड के लिए टिकट लेना चाहते है तो बुक माय शो (Book My Show) वेबसाइट से 10 मार्च के बाद बुक कर सकेंगे।

10 हज़ार से 2 लाख तक की होगी कीमत
 
अलग-अलग कैटेगिरी के टिकटों की कीमत 10 हजार से दो लाख रुपये तक रहेगी। बता दे कि सीएम कमलनाथ की मंशा के बाद सस्ती टिकटों की व्यवस्था की गई हैं। जिसके लिए अलग से एक ब्रॉन्ज ब्लॉक बनाया गया है।

ऐसी होगी टिकट की अलग-अलग कैटेगरी

वीवीआईपी ब्लॉक में तीन ब्लॉक बनाए गए हैं। जिसमें प्लैटिनम सबसे महंगा होगा। इसके बाद डायमंड और फिर टाइटेनियम ब्लॉक रहेंगे। इन ब्लॉकों के लोगों को फूड और पार्किंग व्यवस्था रहेगी। 

बढ़ गया होटलों का किराया

अवार्ड समारोह को देखने दूसरे प्रदेशों के लोग भी आएंगे। ऐसे में समारोह के दौरान होटलों को भी बुकिंग ज्यादा मिलेगी। कई होटलों ने 28-29 मार्च का किराया अभी से बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पहली बार आइफा अवॉर्ड (IIFA Award 2020) 28-29 मार्च को इंदौर के डेली कॉलेज में होगा।

Exit mobile version