सभी खबरें

उद्धव ठाकरे से नही संभल रही कानून व्यवस्था तो इस्तीफा दे दें – पूर्व नौसेनिक मदन शर्मा

नई दिल्ली/आयुषी जैन : मुम्बई में शिवसैनिकों द्वारा मारपीट का शिकार हुए पूर्व नौसैनिक मदन शर्मा ने अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है । उन्होंने उद्धव ठाकरे को इस्तीफ़ा देने की नसीहत भी दे डाली । मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अगर आपसे कानून व्यवस्था नही संभल रही है तो आप इस्तीफा दे दीजिये । साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरसंभव मदद देने की बात कही है । 

मदन शर्मा ने कहा, “उद्धव ठाकरे जी से मैं ये बोलना चाहता हूं कि अगर कानून व्यवस्था आप नहीं देख सकते हैं तो इस्तीफा दे दीजिए. जनता को फैसला करने दीजिए कि कौन सी सरकार आकर कानून व्यवस्था को संभालेगी. उनसे नहीं हो रहा है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हुई बातचीत को लेकर मदन शर्मा ने कहा कि उन्होंने मेरे साथ हुए हादसे की निंदा की और दुख जताया. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने उनसे हर संभव मदद की बात कही है और कहा है कि आप चिंता न करें.

मदन शर्मा ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने उन्हें बताया कि मैं डिफेंस से हूं और मैं सीनियर सिटिज़न हूं. लेकिन उन्होंने मेरे साथ बहुत ज्यादती की. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने मुझे बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन बिना बात किए ही उन्होंने मारना शुरू कर दिया. पूर्व नैसिने ने कहा कि हमारे देश में इस तरह के लोगों का होना ठीक नहीं.

उन्होंने कहा, “पहले तो उन्होंने मुझे मारा, बाद में मेरे घर पर पुलिस भेज दी, मुझे गिरफ्तार कर जेल में डालने के लिए. वहां मुझे पुलिस वाले मारते, लेकिन मुझे लोकल एमएलए अतुल और रानी द्विवेदी जी का साथ मिला. इन्होंने मुझे बचाया, वरना मैं आपके सामने नहीं होता. ये लोग जेल में ले जाकर मार डालते मुझे.

शिवसैनिकों द्वारा एक पूर्व नौसेनिक मदन शर्मा की मारपीट के बाद पूरे देश मे निंदा हो रही है और उद्धव सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button