सभी खबरें

दिल्ली हिंसा में जान गवाने वालों की हुयी पहचान, मरने वालों की संख्या 40 पार

 

दिल्ली: पांच दिन से दिल्ली में तनाव जारी है। 23 फरवरी की रात को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर भीड़ के इकट्ठा होने के बाद भड़की हिंसा, जल्द ही दंगो में तब्दील हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दंगे में अब तक 42 की मौत हो चुकी है, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा थमने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर लोगों की मौत गोली लगने से हुई है। जबकि कुछ लोगों की मौत दंगाइयों के हमले से हुई है। कई लोग तो जिंदा जला दिए गए, तो कई लोगों को चाकू-तलवार जैसे धारदार हथियारों से हमला कर मार दिया गया। दंगों में जान गंवाने वालों में ज्यादातर लोग गरीब थे। अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले भी थे। किसी की अभी-अभी शादी हुई थी, तो किसी की पत्नी प्रेग्नेंट थी। अभी तक मरने वालों की संख्या 42 तक पहुंच गयी है उनमे से 30 की पहचान कर लिया गया है।

1) शाहीद अल्वी । उम्र: 24 साल
2) मोहम्मद फुरकान । उम्र: 32 साल
3) राहुल सोलंकी । उम्र: 26 साल
4) अशफाक हुसैन । उम्र: 22 साल
5) विनोद कुमार । उम्र: 50 साल
6) दिनेश कुमार । उम्र: 35 साल
7) अकबरी । उम्र: 85 साल
8) रतन लाल । उम्र: 42 साल
9) अंकित शर्मा । उम्र: 25 साल
10) राहुल ठाकुर । उम्र: 23 साल
11) सुलेमान । उम्र: 22 साल
12) मोहम्मद इरफान । उम्र: 32 साल
13) मुशर्रफ । उम्र: 35 साल
14) संजीत ठाकुर । उम्र: 32 साल
15) आलोक तिवारी । उम्र: 24 साल
16) मुबारक अली । उम्र: 35 साल
17) मोहम्मद शाहबान । उम्र: 22 साल
18) अनवर । उम्र: 58 साल
19) आमिर । उम्र: 30 साल
20) हाशिम । उम्र: 17 साल
21) वीर भान । उम्र: 50 साल
22) मुदस्सिर खान । उम्र: 35 साल
23) इश्तियाक खान । उम्र: 24 साल
24) मोहम्मद युसुफ । उम्र: 52 साल
25) दीपक कुमार । उम्र: 34 साल
26) जाकिर । उम्र: 24 साल
27) परवेज आलम । उम्र: 50 साल
28) मेहताब । उम्र: 21 साल
29) महरूफ अली । उम्र: 30 साल
30) अमान । उम्र: 17 साल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button