सभी खबरें

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को जारी हुआ नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब, ये है पूरा मामला

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश उपचुनाव में इंदौर से सांवेर विधानसभा हॉट सीट मानी जा रहीं हैं। यहां से सिंधिया समर्थक मौजूदा शिवराज सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के बीच तगड़ा मुकाबला होना हैं। दोनों ही दलबदलू नेता आमने सामने हैं। 

बता दे कि दोनों ही दलों के नेता यहां अपने अपने उम्मीदवारों के लिए सभाएं कर जनता से वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा दोनों दल यहां से जीत का दावा भी कर रहे हैं।

लेकिन इन सबके बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं। दरअसल, इन प्रचार प्रसार के दौरा नियामों की धज्जियां खुल कर उड़ाई जा रहीं हैं। और इसी एक मामले में जीतू पटवारी फसते हुए नज़र आ रहे हैं। 

जीतू पटवारी को ऐसे ही एक मामले में नियमों को लेकर प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया हैं। 

चुनाव आयोग के रिटर्निंग अधिकारी ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को बिना अनुमति चुनाव प्रचार में वाहनों के उपयोग पाए जाने पर नोटिस दिया हैं। यह वाहन सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के लिए प्रचार में उपयोग किये गए थे। 

अब पटवारी को 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देना हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button