देखें वीडियो: आपदा में अवसर! 70 लाख में राजगढ़ का ये आईसीयू बना, बारिश में मरीजों को छाता लेकर बैठना पड़ा

देखें वीडियो: आपदा में अवसर! 70 लाख में राजगढ़ का ये आईसीयू बना, बारिश में मरीजों को छाता लेकर बैठना पड़ा
राजगढ़:– मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति बेहद बुरी है. अस्पतालों में कहीं इंजेक्शन नहीं है कहीं दवाई नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन की किल्लत है. नए अस्पताल नये कोविड सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
परिसर में कुछ लोग ऐसे हैं जो इस संकट में कमाने के लिए आते हैं.
70 लाख में राजगढ़ का आईसीयू बना पर आपदा में अवसर यहां साफ देखने को मिलेंगे.
20 लाख यहाँ पर सिविल वर्क में लगे, पर कल हुईं भीषण बारिश में नौबत ये आई कि कोविड वार्ड में मरीज को छतरी लेकर बैठना पड़ा.
देखें वीडियो:-
https://twitter.com/Anurag_Dwary/status/1394306183310151680?s=19
हम नहीं कर पाए Corona की स्थिति का आंकलन, अंदाज़ नहीं था की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी – मंत्री प्रभुराम चौधरी
सोमवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कोरोना समीक्षा बैठक लेने उज्जैन आए थे। जहां उज्जैन कलेक्टर सहित आलाधिकारियों के साथ साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव , विधायक पारस जैन की मौजूदगी में उन्होंने बैठक ली। बैठक खत्म होने के बाद मंत्री चौधरी ने मीडिया से मुलाक़ात की।
इस दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने माना कि हम पहले से स्थिति का आंकलन नहीं कर पाए। हमें अंदाज नहीं था कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी, और इतनी तेजी से फैलेगी।हालांकि अब केस काम हो रहे हैं। ख़ुशी की बात ये है कि 25 तक जा पहुंची पॉजिटिविटी रेट आज घट कर 9 .1 तक आ गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा राहत की बात है कि प्रदेश में 5921 केस पॉजिटिव आये हैं और 11500 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। संक्रमण दर 25 प्रतिशत से घटकर 9.1 हो गई हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 87.5 प्रतिशत हो गया हैं