बांग्लादेश: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा हैं। बांग्लादेश के अल राउंडर वं कप्तान शाकिब अल हसन पर ICC ने 2 साल का बैन लगा दिया हैं। जिसके बाद वो भारत के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज, आईपीएल समेत आने वाले टी 20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ये बांग्लादेश के लिए तगड़ा झटका हैं। ICC के इस बैन के बाद शाकिब दो साल तक कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे।
दरअसल बांग्लादेश के अल राउंडर शाकिब अल हसन पर आरोप था कि वो सट्टेबाजों के संपर्क में थे। शाकिब पर बुकी से बात करने और उसकी जानकारी छुपाने का गंभीर आरोप था। जिसके बाद उन पर ये प्रतिबंध लगाया गया हैं।
खबरों के अनुसार, एक सट्टेबाज ने उन्हें 3 बार संपर्क किया था। इसके अलावा कहा गया है कि शाकिब से करीब 2 साल पहले एक संदिग्ध भारतीय सटोरिए ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था। इसके अलावा उनसे आईपीएल में भी इस सट्टेबाज ने संपर्क किया था। इस तरह कुल तीन बार शाकिब को पेशकश की गई थी। लेकिन शाकिब ने एक बार भी इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी। इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया हैं।
वहीं, इस प्रतिबंध पर शाकिब ने नाराज़गी जताई हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि'' मुझे दुख है कि जिस खेल को मैं इतना प्यार करता था उसपर ही प्रतिबंध लगा दिया गया। लेकिन मैं पूरी तरह इसको स्वीकार करता हूं। मैं अपनी गलती मानता हूं कि मैंने आईसीसी को मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी नहीं दी।