एमआई-17 चॉपर क्रैश पर बोले IAF प्रमुख, हमारी मिसाइल ने हमारे ही चॉपर को मार गिराया था

 भारतीय वायुसेना (IAF) के नए प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने एमआई-17 चॉपर क्रैश पर दिया बयान  

हाल ही में भारतीय वायुसेना (IAF) के नए प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया द्वारा 27 फरवरी को हुए श्रीनगर में एमआई-17 चॉपर क्रैश पर कहा है कि कोर्ट ऑफ एन्क्वायरी पूरी हो चुकी है और यह हमारी ही बड़ी गलती थी, क्योंकि हमारी मिसाइल ने हमारे ही चॉपर को मार गिराया था | हम दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे | हम इसे स्वीकार करते हैं कि यह हमारी बड़ी गलती थी, और हम सुनिश्चित करेंगे कि इस प्रकार की गलती भविष्य में दुबारा नहीं हो |

गौरतलव है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना का एमआई-17 चॉपर श्रीनगर के पास गश्त कर रहा था | लेकिन अचानक से उस पर गलती से मिसाइल हमला कर दिया गया था | गौरतलव है कि कोर्ट ऑफ इन्क्वाएरी में खुलासा किया गया था कि अपने ही देश के स्पाइडर एयर डिफेंस की तरफ से चॉपर पर मिसाइल दाग दी गई थी | इस दौरान चॉपर ने केवल 10 मिनट पहले ही उड़ान भरी थी | वैसे बता दें कि हादसे के दौरान Mi-17 हेलीकॉप्‍टर में सवार 7 सेना कर्मियों की मौत हो गई थी | 

वहीं, भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस भदौरिया द्वारा समाचार एजेंसी ANI ने सवाल किया था कि क्या पाकिस्तान भारत द्वारा अपने पायलटों से की जाने वाली बातचीत को जाम कर सकेगा, जिस प्रकार उसने विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के मामले को लेकर किया था, इस पर उनका कहना है कि हमने सुरक्षित रेडियो संचार सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं, वे अब हमारी बातचीत नहीं सुन सकेगी | दरअसल, वायु सेना प्रमुख का कहना है कि भारतीय वायुसेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के तहत तैयार है | उन्‍होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान और एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की खरीद भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमताओं को काफी बढ़ावा देगी |

 
 

Exit mobile version