बस CM Kamalnath कर दे इशारा, अभी BJP के 3-4 विधायक Congress में करा दूंगा ज्वाइन – गाेविंद सिंह

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी नोकझोक और बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद लगातार सरकार को गिराने का दावा करने वाली बीजेपी के दावे अब ठंडे पड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। यहां तक की अब बीजेपी खुद अपने विधायकों पर नज़र बनाई हुई हैं। बता दे कि बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने दावा किया था की हम जब चाहे राज्य की सरकार को गिरा सकते हैं। 

अब कांग्रेस के सहकारिता मंत्री डाॅ. गाेविंद सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्हाेंने कहा- शुरू में भाजपा नेता तीन,छह और आठ महीने में हमारी सरकार गिराने के दावे करते थे। आज हालात यह है कि उनके कई विधायक लगातार हमारे संपर्क में हैं। 

मंत्री डाॅ. गाेविंद सिंह ने कहा है कि सीएम कमलनाथ जब भी इशारा करेंगे,भाजपा के तीन-चार विधायकाें काे कांग्रेस ज्वाइन करा दूंगा। हालांकि यह पूछे जाने पर कि ये तीन-चार विधायक काैन हैं, उन्हाेंने कहा- इसका खुलासा अभी कैसे कर सकता हूं। 

Exit mobile version