मुझे भी महाराष्ट्र का MLA होना चाहिए था- सिमी ग्रेवाल

 

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जो घमासान मचा हुआ है वह तो आपको पता ही होगा और ट्विटर पर इसे लेकर अलग-अलग एक्ट्रेस और एक्टर के रिएक्शन आने भी जारी है।वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर टॉक शो होस्ट सिमी ग्रेवाल ने भी मौजूदा राजनैतिक हालात को लेकर एक ट्वीट किया है। सिम्मी ग्रेवाल “कर्ज़”,” मेरा नाम जोकर”,” दो बदन और साथी” जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। सिमी ग्रेवाल ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर ट्वीट किया है। मौजूदा राजनीतिक हालात से उन्होंने यही सीखा है कि  'उन्हें भी विधायक होना चाहिए था' सिमी ग्रेवाल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है।यही नहीं पूर्व में भी सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया था की 'क्या अजीत पवार ने महाराष्ट्र के सूखे इलाकों में लोगों को यह नहीं बताया कि “अपना खुद का मूत्र पियें” ..? यह बयान दरअसल अजित पवार के किसानो के लिए दिए गए पूर्व बयान के मुताबिक हैं।  


 महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अब भी घमासान मचा हुआ है और इसी के साथ अभी देखना यह है कि आखिर किसकी नैया पार होगी  और किसकी नैया डूबेगी। अब इस ट्वीट को राजनीतिक हालात पर कसा तंज बोले या असलियत यह तो जनता के उपर ही है।

Exit mobile version