मुझे नहीं पता था कि सरकार वैक्सीन और जीवन रक्षक दवाओं का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रही : नितिन गडकरी
नई दिल्ली : मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने स्वदेशी जागरण मंच की एक कॉन्फ्रेंस के दौरान वैक्सीन और जीवन रक्षक दवाओं की कमी को देखते हुए इसका उत्पादन बढ़ाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करूँगा कि इनका उत्पादन बढ़ाया जाये।
लेकिन बुधवार को उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई पेश की। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि वे अनजान थे कि सरकार ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान के बाद उन्हें बताया गया कि सरकार 12 कंपनियों के जरिये वैक्सीन और जीवन रक्षक दवाओं का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं।
नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी कॉन्फ्रेंस के बाद उन्हें रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीय से फोन पर हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि सरकार ने जीवन रक्षक दवाएं और वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। सरकार ने 12 कंपनियों के जरिये उत्पादन बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।