मैं झूठ नहीं बोल सकती कमलनाथ ने किया किसानों का कर्ज माफ, मायावती निभाएंगी किंगमेकर की भूमिका – MLA रामबाई
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 28 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव (ByElection) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। जिसके तहत 3 नवंबर को मतदान (Voting) किया जाएगा, जबकि 10 नवंबर को नतीजे (Results) आएंगे। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद से एक बार फिर प्रदेश की सियासत तेज़ हो गई हैं। इसके साथ ही बयानबाज़ी का दौर भी अपने चरम पर पहुंच गया हैं।
बसपा विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) का बड़ा बयान सामने आया हैं। विधायक रामबाई ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बसपा (BSP) इस बार सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार (Candidates) उतारेगी। अगर हम 15 सीट भी जीत जाते है तो समर्थित दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।
रामबाई (Rambai) ने कहा कि इस बार के चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) किंगमेकर की भूमिका में होगी। रामबाई यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि एक बार सत्ता में हमारी वापसी हो जाए। उसके बाद हम खुद बता देंगे कि सरकार (Government) कैसे काम करती हैं।
इस दौरान मीडिया (Media) ने किसान कर्ज़माफी को लेकर भी विधायक रामबाई से सवाल किया, जिसपर उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं झूठ नहीं बोल सकती। कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) जब सत्ता में थी। तब उन्होंने किसान के कर्ज माफ किया था।