Hyderabad: प्रकाश आंबेडकर ने उठाए एनकाउंटर पर सवाल, ठहराया राजनेताओं का इसका जिम्मेदार

हैदराबाद / खाईद जौहर – हैदराबाद में बीते 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इन आरोपियों को लेकर पुलिस मौका- ए- वारदात पर पहुंची थी। जहां ये आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में थे। इस दौरान पुलिस ने इन चारों को मार गिराया। 

पुलिस के इस एनकाउंटर के बाद अब इस पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। बता दे कि वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने हैदराबाद पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की। 

प्रकाश आंबेडकर ने इस मामले पर राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रमुख गलत आदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, 'सभी आरोपी थे, न कि दोषी। एक ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ में भी हुई थी, जहां 36 लोगों को नक्सली बताकर मार दिया गया था, जबकि वे नक्सली नहीं थे।  
 

Exit mobile version