Hyderabad Encounter मामला पंहुचा सुप्रीम कोर्ट, इन दो वकीलों ने पुलिस ने खिलाफ दायर की याचिका 

नई दिल्ली / खाईद जौहर – शुक्रवार सुबह साइबराबाद पुलिस ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ बर्बरता करने वाले चारों आरोपियों को ढेर कर दिया था। पुलिस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया था की इन्हें घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए ले गए थे।  तभी इन आरोपियों ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में हमें इन्हे मारना पड़ा। 

पुलिस की यह जवाबी कार्रवाई कही न कही पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं। दरअसल यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चूका हैं। जहां याचिकाकर्ताओं ने मुठभेड़ में शामिल रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर, जांच और कार्रवाई की मांग करने के लिए याचिका दायर की हैं। 

बता दे कि इस मामले को लेकर वकील जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ याचिका दायर की हैं। इनका कहना है कि अदालत के 2014 में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। 

Exit mobile version