सभी खबरें

पाकिस्तान में तालिबान, इंसानियत शर्मसार 400 लोगो ने अकेली महिला के साथ की बदसलूकी 

पाकिस्तान में तालिबान, इंसानियत शर्मसार 400 लोगो ने अकेली महिला के साथ की बदसलूकी 

भोपाल/स्वाति वाणी:- 
पाकिस्तान में 14 अगस्त यानी पाकिस्तान की आजादी के दिन एक महिला टिकटॉकर के साथ 300 – 400 लोगो द्वारा बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है| वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि यहां तालिबान से भी ज्यादा बदतर हालात हैं| पाकिस्तान की एक महिला ने स्वतंत्रता दिवस के दिन सैकड़ों की भीड़ पर उसके कपड़े फाड़ने और उसके साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं| महिला ने लाहौर के लॉरी अड्डा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है|  लाहौर पुलिस ने मंगलवार को महिला टिकटॉकर और उसके साथियों से मारपीट करने व चोरी करने के आरोप में सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है| 

FIR के अनुसार, महिला टिकटॉकर अपने छह साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी, जब लगभग 300 से 400 लोगों ने उन पर हमला कर दिया, उसने और उसके साथियों ने भीड़ से बचने के लिए बहुत प्रयास किया| 

महिला ने शिकायत में कहा, ‘‘भीड़ काफी थी और लोग हमारी ओर बढ़ रहे थे। लोग मुझे इस कदर धक्का दे रहे थे और खींच रहे थे कि उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ डाले। कई लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की लेकिन भीड़ अधिक थी और उन्होंने मुझे हवा में उछालना जारी रखा।’’

शिकायतकर्ता ने कहा  “अज्ञात लोगों ने हम पर हिंसक हमला किया.” उसके साथियों के साथ भी मारपीट की गई, संघर्ष के दौरान उसकी अंगूठी और झुमके जबरन छीन लिए गए साथ ही उसकी एक साथी का मोबाइल फोन, उसका पहचानपत्र और उसके पास मौजूद 15,000 रुपये भी छीन लिए गए| 

लाहौर पुलिस ने शहर के ग्रेटर इकबाल पार्क में हुई इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को सैकड़ों लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। एफआईआर में महिला के खिलाफ हमला या आपराधिक बल के उपयोग के साथ ही उसके कपड़े उतारना, चोरी और दंगा फैलाने जैसी धाराएं जोड़ी गई हैं| घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होना शुरू हो गया, जिसके बाद देश के आम नागरिकों में पुरुषों की हरकतों पर गुस्सा है| 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button