मध्यप्रदेश हॉर्स ट्रेडिंग मामला :बागी चूहों को चिन्हित किया जाए :संजीव कुशवाहा

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में हॉर्स ट्रेडिंग(Horse Trading ) को लेकर सियासी भूचाल लगातार जारी है अभी एक दूसरे पर तंज करते नजर आ रहे हैं कल मंत्री जीतू पटवारी(Jitu Patwari) गुरुग्राम से कांग्रेस के विधायकों को लेकर वापस भोपाल लौटे हैं। इसी बीच बसपा विधायक संजीव कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों पर आरोप लगाया है कि वह अपना कद बढ़ाने के लिए यह सारे ड्रामे कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सदन में पूरी ताकत के साथ हैं और फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित भी कर देंगे। वहीं प्रदीप जायसवाल के बयान पर उन्होंने कहा कि जहाज में सबसे ज्यादा चूहे रहते हैं और सबसे ज्यादा मजा चूहे ही लेते हैं पर जब जहाज डूबने लगता है तो सबसे पहले चूहे भाग जाते हैं। मैं कमलनाथ जी से कहना चाहता हूं कि ऐसे चूहों को चिन्हित किया जाए और उन्हें लात मारकर बाहर किया जाए। बता दे की कल से ही मध्य प्रदेश की सियासत हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर गर्म हैं। कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगा रही है।  

Exit mobile version