- प्रदेश में हाई अलर्ट जारी
- सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नज़र
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- दिल्ली (Delhi) में चारो तरफ हिंसक माहौल है। जिस दिन विश्व के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति भारत आये थे उस दिन दिल्ली की हालत दहला देने वाली थी।
दिल्ली की हालत देख कर पुलिस प्रशासन ने प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट ज़ारी करते हुए मुस्तैद रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।
साथ ही साथ पुलिस मुख्यालय ने इन दिनों अवकाश पर भी रोक लगा दिया है। इस वक़्त किसी भी पुलिस कर्मचारी अथवा अधिकारी को अवकाश नहीं दी जाएगी। जब तक कोई बहुत बड़ी वजह न हो।
साथ ही साथ सभी के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ख़ास ध्यान रखा जायेगा। हाई अलर्ट जारी करते हुए पुलिस मुख्यालय ने आदेश दिया कि अगर किसी ने भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किए उसके खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा चाहे वह कितना भी बाद आदमी क्यों न हो।
प्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर में लोगों पर ख़ास ध्यान रखे जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा अगर किसी की भी ऐसी भड़काऊ प्रवृत्तियां नज़र आती हैं उसे तत्काल गिरफ्त में लिया जाएगा।