कलेक्टर बनना चाहती है पूजा : स्टेट मेरिट में हासिल किया आठवां स्थान
कलेक्टर बनने का सपना है पूजा का
सिहोरा के होनहार : दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट मेरिट हासिल करने वाले छात्रों का सिहोरा विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मान
सिहोरा
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शनिवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा के घोषित परीक्षा परिणामों में सिहोरा तहसील की छात्रा सिंह का सपना कलेक्टर बनने का सपना था लेकिन रिजल्ट आने के बाद अब मेरे चाचा चाची चाहते हैं कि में डॉक्टर बनूं। लेकिन मेरा यही प्रयास होगा कि मैं कलेक्टर ही बनूं। पूजा ने यह बात सोमवार को विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पंडित विष्णु दत्त शुक्ल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कही।
अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा चंद्र प्रताप गोहिल के मुख्य आतिथ्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दसवीं बोर्ड परीक्षा में सिहोरा तहसील से स्टेट मेरिट में सातवां स्थान हासिल करने वाले शुभम कुशवाहा, आठवां स्थान हासिल करने वाली पूजा सिंह, नौवां स्थान हासिल करने वाले तनिश साहू, सारांश वात्री का प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चंद्र प्रताप गोहिल ने स्टेट मेरिट में सिहोरा तहसील का नाम रोशन करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विकास खंड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय ने कहा कि यह क्षण सिहोरा विकासखंड के लिए बहुत ही अविस्मरणीय है। इन छात्रों ने जिस तरीके से मेहनत की उसी का प्रतिफल है कि वह प्रदेश की स्टेट मेरिट तक पहुंचे। कार्यक्रम में सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक एम भास्कर, तक्षशिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य नीति ग्रोवर, केकेबी इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक निशांत वात्री, छात्रों के परिजन उपस्थित थे।