हनी ट्रैप:रंगीन रात में गुमशुदा हुए थे मंत्री जी के PA, Sex video बनी तो करनी पड़ी जेब ढीली
भोपाल/शशांक तिवारी की यह रिपोर्ट
- भोपाल मध्य प्रदेश के मशहूर हनी ट्रैप मामले में अब नया खुलासा हुआ है
- हसीनाओं की जवानी देख सख्त मंत्रियों के साथ उनके OSD भी फ़िसल गए
- आपको बता दें हनीट्रैप मामले में चालान कोर्ट में अब जमा होने के बाद कई White कॉलर और प्रशासनिक सेवाएं दे रहे बड़े बड़े अधिकारियों के साथ अब मंत्री के सबसे अहम officer भी फस गए हैं
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के दो मंत्रियों
जिनका नाम मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर खाद्य मंत्री जिनके PA मतलब OSD हरीश खरे और खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल के OSD हरीश खरे भी शामिल है
आधी रात को हसीनाओं के फ्लैट पहुंचे थे जहां दोनों ने ने मिलकर क्या किया ???
जिसमें आज बहुत बड़ी खबर सामने आई अब इस मामले में इतने वीआईपी लोगों का नाम है जिसमें सत्ता में बैठे हुए लोग और विपक्ष में बैठे हुए नामी नामी लोग भी शामिल हैं उनके भी नाम है
अब जाहिर सी बात है जब बड़े-बड़े नाम ऐसे मामलों में आते हैं तो उन्हें दबाया जाता है
- क्योंकि साहब image की बात है न क्योंकि अब राजनीति हो चाहे अफसरनामा सबका खूब चला हनीट्रैप ट्रैप में कारनामा
- प्रदेश के बड़े-बड़े आईएएस अफसर से लेकर वर्तमान सरकार के मंत्री के OSD हसीनाओं पर लट्टू हो गए थे |
क्या होता हैं OSD ??
ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) भारत सरकार की सिविल सेवाओं में एक अधिकारी होता है, जिसे भारत सरकार के सचिव और अवर सचिव के बीच की स्थिति के बारे में समझा जाता है। जब सरकार पर बड़े अच्छे लोगों के लाभ के लिए एक निश्चित कार्रवाई करने का दायित्व है … “
इनको जानकार मंत्री के बराबर ही मानते हैं क्योंकि इनके मुख्य काम यही अधिकारी करते है अब देखना होगा प्रदेश सरकार इसमें कोई फ़ैसला लेती हैं या इसे भी ठंडे बस्ते में डालकर अपनी सरकार की लीपापोती करेगी ???
इनके जाल में फस कर उन्होंने रिश्वत के तौर पर खजाना भी खोल डाला क्योंकि सेक्स वीडियो की आड़ में इन हसीनाओं ने इन सफेद पोशाक वाले साहबों से कई उल्टे सीधे काम भी निकलवा डालें जिसमें कई सरकारी ठेके भी शामिल हैं वहीं जब मध्य प्रदेश पुलिस ने कोर्ट में इसका चालान सबमिट किया जहां कमलनाथ सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों का भी नाम इसमें शामिल है जिसमें खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और खनिज मंत्री मंत्री प्रदीप जयसवाल
वही गिरोह की
हसीनाओं ने बताया कि उन्होंने कई अश्लील वीडियो बनाकर उनसे लाखों रुपए वसूल डाले और कई तबादले भी करवा लिए
जब कमलनाथ सरकार के दो मंत्री के PA पहुंचे हसीनाओं के फ्लैट
हनी ट्रैप हसीनाओं की गैंग में से एक मोनिका ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि अरुण निगम और हरीश खरे नामक दो व्यक्ति आरती के मिनाल रेजीडेंसी वाले निवास पर आए थे जहां दोनों ने अपने खुद का परिचय सरकारी सीनियर अधिकारी के रूप में दिया था जहां अरुण निगम ने खुद को माइनिंग अधिकारी बताया वही मोनिका ने कहा मुझे तारीख तो याद नहीं लेकिन इसी साल जून या जुलाई में तकरीबन 10:00 बजे दोनों आए थे