उच्च शैक्षणिक संस्थान और विश्वविद्यालयों में होंगी परीक्षाएं, गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- गृह मंत्रालय की तरफ से आज निर्देश जारी किए गए जिसमें यह कहा गया कि उच्च शैक्षणिक संस्थान और विश्वविद्यालय अपने हिसाब से अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं करा सकेंगे… गृह मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षा सचिव को लेकर परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति दे दी गई…
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस जो भी नियम जारी किए गए हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं आयोजित कराई जाए.. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण देश के बहुत सारे विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी… पर अब गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी करेगा..
वहीं यूजीसी ने भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं ना कराने के फैसले को रद्द किया है,, आयोग का कहना है कि रिजल्ट जारी करने के लिए किसी भी तरह से ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी…